भागलपुर में तिलकामांझी चौक के समीप गिरा आइफोन मोबाइल रांची में बरामद हुआ है। मोबाइल सेंट जेवियर्स कॉलेज के एक छात्र के पास से शनिवार को कोतवाली पुलिस ने बरामद किया। वह छात्र इतना सहमा हुआ था कि उसने मोबाइल के बारे में सिर्फ इतना ही बताया कि कांके रोड के सौरभ व सारांश नामक दो छात्रों ने उसे वह मोबाइल 10,600 रुपये में बेचा है। पुलिस अब सौरभ व सारांश की तलाश कर रही है।
भागलपुर के नौगछिया पकरा निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने 10 अक्टूबर 2013 को तिलकामांझी थाने में मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोबाइल महंगा होने से प्रमोद ने इसे गंभीरता से लिया और इसकी जांच करवानी शुरू की। भागलपुर एसपी की तकनीकी शाखा से जानकारी मिली कि उक्त मोबाइल एक नंबर पर चल रहा है, जो रांची का है। छानबीन में उक्त नंबर पर बातचीत हुई, तो वह छात्र मोबाइल लेकर कोतवाली थाना पहुंच गया और बताया कि उसने उस मोबाइल को खरीदा है। कोतवाली पुलिस ने उक्त मोबाइल को रांची पहुंचे प्रमोद को सौंप दिया।