ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया जेल में लगी लोक अदालत, एक कैदी की हुई रिहाई


नवगछिया अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति द्वारा शनिवार को नवगछिया स्थित उपकारा में लोक अदालत लगाई गयी । इसके अलावा यहाँ विधिक जागरूकता शिविर भी लगाया गया । जहां अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव सह एसडीजेएम धीरेन्द्र मिश्रा, सब जज तृतीय पीसी पाण्डेय तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर रंजन के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद मंडल व लोक अदालत कर्मी तूलिका कुमारी और शशि कुमार भी मौजूद थे । इस लोक अदालत के दौरान अरविंद पोद्दार नामक एक कैदी की रिहाई भी की गयी ।