भाजपा के बड़बोले नेता गिरिराज सिंह को आज पटना में मिली अग्रिम जमानत से बड़ी राहत मिल गयी है । जो पिछले दो दिनों से काफी परेशान थे ।
भड़काऊ भाषण के एक मामले में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को अग्रिम जमानत मिल गई है। ये शिकायत पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पटना सिविल कोर्ट ने इस मामले में गिरिराज सिंह को अग्रिम जमानत दे दी है।
इसके अलावा एक और ऐसे ही मामले में गिरिराज के खिलाफ बोकारो में एक मामला दर्ज है। इस मामले में भी गिरिराज ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाल रखी है।
जिनके खिलाफ झारखंड के बोकारो की एक अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया था । जिसे लेकर झारखंड पुलिस गिरफ्तारी के लिए बिहार भी आयी और उनके घर की तलाशी तक कर डाली ।
जबकि इससे पहले ही चुनाव आयोग ने भी इस बड़बोले नेता पर अपना शिकंजा कस दिया था । इयाङ्कि सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था ।