ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया भागलपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल और लेपटोप की लूट


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र स्थित नवगछिया भागलपुर मार्ग विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर मोटरसाइकिल और लेपटोप के लूट की घटना हो गयी। यह घटना एयरटेल मोबाइल कंपनी के टीएम अभिषेक कुमार के साथ शुक्रवार की रात हुई । 
जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार नवगछिया क्षेत्र में एयरटेल कम्पनी के मार्केटिंग का कार्य देखते हैं। अभिषेक नवगछिया के एयरटेल के रिटेलर अजय कुमार के यहां से काम निपटा कर भागलपुर लौट रहे थे।
तेतरी जिरोमाइल के पास तीन मोटरसाइकिल सवार उसके पीछे लग गए। एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति तथा दो मोटरसाइकिल पर तीन तीन व्यक्ति सवार थे। तेतरी के पास अभिषेक के शरीर पर बोतल से पानी फेंक कर रोकने का प्रयास किया। किंतु वे नही रूके। तीनों मोटरसाइकिल सवार ने ओवरटेक करते हुए गरैया के पास मोटरसाइकिल रुकवाया। जबरन मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए। इन लुटेरों ने अभिषेक के पास से लैपटाप, दो एटीएम कार्ड, तथा छ हजार रुपया भी लूट लिया। इस संबंध में पीड़ित ने परवत्ता थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी है। 
घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित से इस संबंध मे पूछताछ की। घटना की प्राथमिकी परवत्ता थाना मे दर्ज कर ली गयी है।