ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस


नवगछिया में भी 29 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया गया । इस मौके पर क्षेत्रीय नृत्य गुरु निभाष चंद्र मोदी ने कहा कि नृत्य ईश्वर की किसी साधना से कम नहीं है। यह दिवस फ्रांस के मशहूर डांसर जीन जोजेज़ नौवेरे के जन्म दिवस के अवसर पर हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है। जिनका डांस के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है।
इस मौके पर नवगछिया के मील टोला स्थित नवगछिया डांस क्लब में दर्जनों प्रतिभागियों ने केक काट कर नृत्य गुरु का जन्म दिवस मनाया। जहां नृत्य प्रशिक्षक मोनु और बलराम ने कहा कि कला और नृत्य के प्रति गहरी अभिरुचि व आस्था की जरूरत है। वहीं क्लब के छात्रों ने संगीत की धुन पर नृत्य प्रस्ततूत कर सबों का मन मोह लिया।