भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में दसवीं जिलास्तरीय दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 26-27 अप्रैल को इंटर स्तरीय हाई स्कूल के मैदान में आयोजित की जायेगी।
मीडिया प्रभारी जेम्स ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिसमें मणि श्याम कुमार, अनिमेष कुमार, मो. शहबाज, करण कुमार, अमित कुमार, अखिलेश भगत, गौरव कुमार, राजेश मिश्र, मो. गुलाम मुस्तफा को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद को तकनीकी निदेशक बनाया गया है।
जेम्स के अनुसार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोपालपुर, रंगरा, खरीक, नवगछिया, नारायणपुर, पिरपैंती, नाथनगर एवं भागलपुर के खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है।