ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मिली एक भटकती युवती, जीआरपी ने किया चाइल्ड लाइन के हवाले करने का निश्चय


नवगछिया जीआरपी ने शनिवार को एक भटकती हुई युवती को नवगछिया स्थित चाइल्ड लाइन के हवाले करने का निश्चय किया है । जो कटरिया स्टेशन पर भटक रही थी । जहां काफी संख्या में लोग घेर कर उससे तरह तरह के सवाल कर रहे थे । वहाँ बढ़ती भीड़ को देखते हुए कटरिया स्टेशन मास्टर ने उसे नवगछिया स्टेशन भेज दिया । जहां नवगछिया स्टेशन मास्टर द्वारा युवती को नवगछिया जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
नवगछिया जीआरपी के थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि काफी पूछताछ करने पर भी युवती द्वारा अपना नाम या पिता का नाम अथवा पता कुछ भी नहीं बता रही है । युवती के अनुसार उसका कोई भाई या बहन नहीं है, और न ही माता और पिता। उसे नहीं है अपने घर का पता। जिसे अंततः स्थानीय चाइल्ड केयर के हवाले करने का निश्चय कर लिया गया ।
नवगछिया स्थित चाइल्ड लाइन केयर के प्रभारी मुकेश कुमार ने भी इस युवती से बात की । इसके बाद बताया कि आज समय नहीं है मेडिकल जांच का। जिसका कल मेडिकल चेक कराकर रविवार को अगली कार्रवाई की जायेगी।