ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिनोद यादव के खिलाफ 5 लाख रंगदारी मांगने का मामला दर्ज



नवगछिया पुलिस जिला के आदर्श थाना नवगछिया में रसलपुर निवासी बिनोद यादव के खिलाफ पाँच लाख रुपये रंगदारी मांगने का एक का मामला दर्ज कराया गया है । जिसकी वजह से नवगछिया में चल रहे एक सड़क निर्माण का कार्य आज शाम से बंद कर दिया गया है । साथ ही इसकी सूचना तत्काल नवगछिया के एसपी शेखर कुमार को भी दे दी गयी है ।
यह मामला गौतम यादव नामक एक संवेदक द्वारा नवगछिया थाना में दर्ज कराया गया है । जिसमें कहा गया है कि शाम 3 बजकर 4 मिनट पर कार्यस्थल पर एक सफ़ेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्बर BR11H 3200 से रसलपुर निवासी बिनोद यादव, टीपो यादव और बौधी यादव उतरे और उसके मुंसी मंटू यादव और जेसीबी चालक संजय सिंह के साथ रसलपुर गाँव के पास बेरहमी से मारपीट की । साथ ही यह भी बताया गया है कि हमारे मोबाइल नम्बर 9431633086 पर शाम 3:32 बजे मोबाइल नम्बर 9934064111 से धमकी दी गयी है कि सभी को जान से मार देंगे नहीं तो पाँच लाख रुपया पहुंचा दो ।
इस संबंध में भादवि की धारा 385, 341, 323, 504 और 34 के तहत नवगछिया थाना कांड संख्या 66 दर्ज किया गया है । जिसके अनुसंधान कर्ता अजय कुमार आजाद बनाए गए हैं । संवेदक ने बताया कि इस हालत में कोई भी कर्मी कार्य करने को तैयार नहीं है । इस संबंध में कल जिला पदाधिकारी और डीआईजी महोदय से मिलकर जानकारी दी जायेगी । बिना पुलिस की पूर्ण सुरक्षा के कार्य बंद रहेगा।
नवगछिया थाना में तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है। इधर, पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने बताया कि संवेदक द्वारा मोबाइल पर घटना की सूचना दी गई थी। संवेदक को नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने को कहा गया। साथ ही थानाध्यक्ष को भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 
बताते चलें कि बिनोद यादव पूर्व वार्ड पार्षद हैं। जो वर्तमान में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। जिस पर पिछले कई चुनाव के समय से क्षेत्र बदर की कार्रवाई की जाती रही है। इस चुनाव के दौरान भी ऐसी कार्रवाई की गयी थी। इसके बावजूद चुनाव के दिन नवगछिया पुलिस ने उसे घंटों थाना पर बैठाये रखा था ।