नवगछिया अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति द्वारा रविवार को नवगछिया स्थित संगीत महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया । जिसकी अध्यक्षता व्यवहार न्यायालय नवगछिया के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीएन शर्मा ने की । मुंसिफ़ मजिस्ट्रेट छेदी राम तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कीर्ति ने भी इस मौके पर बाल लैंगिक अपराध अधिनियम और कई क़ानूनों की जानकारी दी ।
इस शिविर का संचालन अधिवक्ता ओम प्रकाश चौधरी ने की । जहां अधिवक्ता शशि शेखर सिंह, संगीत महाविद्यालय के व्यवस्थापक विजय कुमार गुप्ता, लोक अदालत कर्मी तूलिका कुमारी और शशि कुमार के अलावा जिमी, कृष्णा सहित दर्जनों छात्र और छात्राओं की भी उपस्थिति देखी गयी । जहां कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गाँ और सरस्वती वंदना से हुई तथा समापन राष्ट्र गान से हुआ ।