ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज भी लेट से आयेगी नॉर्थ ईस्ट, सीमांचल सहित कई ट्रेनें


नवगछिया स्टेशन पर आज भी कई ट्रेनें लेट से आयेगी । जिनमें नॉर्थ ईस्ट, सीमांचल और महानन्दा एक्सप्रेस शामिल हैं । 
जानकारी के अनुसार 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस लगभग 4-4 घंटा एलईटी से चल रही है। जिसकी वजह से ये दोनों गाडियाँ लगभग 8 बजे नवगछिया आने को संभावित है। वहीं 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस लगभग 10 घंटा एलईटी से चल रही है।