स्मार्ट फोन ने लोगों की जिंदगी कितनी स्मार्ट बना दी है यह मोबाइल एप्लीकेशंस से पता चल रहा है। स्मार्ट फोन से खरीदारी, बिल भुगतान, मनोरंजन, प्रियजनों से दूरी तो घटी ही है, अब लोगों को निरोगी रखने में भी कारगर बन रहे हैं।
एन्ड्रॉयड या आईफोन में कई ऐसे एप्लीकेशन आ रहे हैं, जिससे दिल की धड़कन से लेकर, डायबिटीज मीटर, त्वचा की स्कैनिंग, दवाओं की जानकारी, हेल्थ डाटा सबकुछ बता रहे हैं। बहुत कम खर्च या फ्री में डाउनलोड होने वाले ये एप्लीकेशन्स लोगों के लिए योग गुरु और डॉक्टर साबित हो रहे हैं।
यह एप्लीकेशन आम जनता के साथ-साथ चिकित्सकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इन मोबाइल एप्लीकेशन में बॉडी एनाटॉमी से लेकर हार्ट बीट, शुगर लेबल, स्किन स्कैनिंग, ईसीजी, मार्निंग वॉक ट्रेकर और ऑनलाइन डाक्टर्स से लेकर ओटीसी (ओवर द काउंटर ड्रग-बिना चिकित्सक परामर्श के मिलने वाली दवा) की जानकारी दे रहे हैं।
डॉ. अजेय अग्रवाल ने बताया कि एप्स मेडिकल प्रोफेशनल्स के भी काम आ रहे हैं। इसमें इंटरनेशनल जर्नल्स, स्टडी अपडेट, बॅडी एनाटॉमी आदि सभी की जानकारी मिलती है।
क्या-क्या बताते हैं एप्स
एन्ड्रॉयड या आईफोन में कई ऐसे एप्लीकेशन आ रहे हैं, जिससे दिल की धड़कन से लेकर, डायबिटीज मीटर, त्वचा की स्कैनिंग, दवाओं की जानकारी, हेल्थ डाटा सबकुछ बता रहे हैं। बहुत कम खर्च या फ्री में डाउनलोड होने वाले ये एप्लीकेशन्स लोगों के लिए योग गुरु और डॉक्टर साबित हो रहे हैं।
यह एप्लीकेशन आम जनता के साथ-साथ चिकित्सकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इन मोबाइल एप्लीकेशन में बॉडी एनाटॉमी से लेकर हार्ट बीट, शुगर लेबल, स्किन स्कैनिंग, ईसीजी, मार्निंग वॉक ट्रेकर और ऑनलाइन डाक्टर्स से लेकर ओटीसी (ओवर द काउंटर ड्रग-बिना चिकित्सक परामर्श के मिलने वाली दवा) की जानकारी दे रहे हैं।
डॉ. अजेय अग्रवाल ने बताया कि एप्स मेडिकल प्रोफेशनल्स के भी काम आ रहे हैं। इसमें इंटरनेशनल जर्नल्स, स्टडी अपडेट, बॅडी एनाटॉमी आदि सभी की जानकारी मिलती है।
क्या-क्या बताते हैं एप्स
- बीमारी का ट्रैक रिकार्ड रखने वाला एप्स
- मॉर्निंग वॉक कैलकुलेटर, वॉक के दौरान कैलोरी बर्न और हार्ट रेट, ए टू जेड इस्तेमाल होने वाली दवाओं की जानकारी, दवाओं के रिएक्शन और दवाओं के डोज सभी की जानकारी दे रहे हैं।
कौन-कौन से एप्स
- हेल्थ एंड फिटनेस एप्स मेडिकल डिक्शनरी( 1 लाख 28000 शब्द होते हैं। ए टू जेड तक दवाइयों के नाम और साइड इफेक्ट्स जान सकते हैं। )
- मेडिकल कैलकुलेटर (लंबाई, उम्र और बॉडी मास इंडेक्स की जानकारी)
- आई टेस्ट (आई साइट की जांच 0.5 मीटर से डेढ़ मीटर तक, दूर और पास की नजर जान सकते हैं। )
- फर्स्ट एड (इमरजेंसी में फर्स्ट एड वीडियो और शॉर्ट टेक्स्ट के जरिए आवश्यक जानकारी मिल जाती है। हार्ट अटैक और शॉक, ब्लीडिंग, हेड इंजरी, ब्रीदिंग प्रॉब्लम सभी की जानकारी)
- पॉकेट योगा, वेट लॉस योगा, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के अलावा अन्य योगा की जानकारी है।
- हेल्प आउट, साइम्पल, इंस्टेंट हार्ट बीट, इंस्टेंट शुगर, इंस्टेंट बीपी, स्कैन जेड (स्किन के लिए )।