भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत पकरा के उप मुखिया पद का उपचुनाव नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में शुक्रवार को होगा। जिसमें पंचायत के 15 वार्ड सदस्य अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इस उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि इसके लिए नामांकन भी इसी दिन होगा। मतदान की सारी प्रक्रिया नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में ही सम्पन्न होगी।
बताते चलें कि इस पद के लिए 13 सितंबर को पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान हुआ था। जहां 15 में से 11 मतदाता ही उपस्थित हो सके थे। जिसमें से 9 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था। जिसके साथ ही यह पद खाली हो गया था।