नवगछिया सहित सभी जगहों के रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। गैस का नंबर लगाने के लिए अब ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उपभोक्ता अब जब चाहे गैस के लिए 24 घंटे नंबर लगा सकते हैं। वह भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से। इसके लिए आपको अपना मोबाइल फोन का नम्बर कम्पनी में दर्ज कराना होगा।
भारत गैस तथा एचपी गैस ने उपभोक्ताओं के लिए फोन के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कराने की सुविधा शुरू कर दी है. इसके जरिये भारत गैस उपभोक्ता 9473356789 पर तथा एचपी गैस उपभोक्ता 9507123456 पर किसी भी वक्त फोन कर अपना नंबर लगा सकते हैं. यह फोन नंबर सीधा कंप्यूटर सर्वर से जुड.ा है. फोन करने के बाद जैसे ही नंबर लगेगा उपभोक्ताओं को एक मैसेज आयेगा कि उनकी बुकिंग हो गयी है और फिलहाल किस तारीख की डिलीवरी दी जा रही है. इसके बाद जब एजेंसी से संबंधित उपभोक्ता का कैशमेमो जारी होगा तो भी उपभोक्ता को उसी नंबर पर एक मैसेज आयेगा जिसमें कैशमेमो बनने की जानकारी रहेगी और उन्हें बताया जायेगा कि वेंडर गैस सिलिंडर लेकर आपके घर पहुंच रहे हैं. अंत में गैस की डिलिवरी होने के बाद भी इस संबंध में एक मैसेज आयेगा. उन्होंने बताया कि इस सुविधा के बाद उपभोक्ताओं को गैस की बुकिंग के लिए व डिलिवरी के लिए परेशान नहीं होना पडे.गा.