ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पटना : मोदी की रैली के लिए तेज हुई हुंकार


भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली हुंकार रैली को ऐतिहासिक बनाने में पार्टी पूरी शिद्दत से जुट गई है। रैली के प्रचार के लिए केवल पटना में ही दर्जन भर रथ लगाए गए हैं। इसमें लोगों को लाने के लिए छह हजार बस एवं 11 ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। जबकि ठहराने व भोजन आदि का प्रबंध पार्टी विधायकों के सरकारी आवास पर किया जा रहा है।
दिल्ली से पहुंची टीम ने मंच निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। रैली के बेहतर कवरेज के लिए पार्टी की तरफ से विशेष टीम भी लगाई गई है। रैली में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। अत्याधुनिक कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। इसके लिए अत्याधुनिक वायरलैस सैट के साथ करीब दर्जन भर कैमरों को फिट किया जा रहा है। रैली में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर पार्टी ने प्रशासन से 26 अक्टूबर की दोपहर से महात्मा गांधी सेतु व कोइलवर पुल पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था करने का आग्रह किया है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव का कहना है कि हुंकार रैली ऐतिहासिक होगी। यह पिछली सभी रैलियों का रिकार्ड ध्वस्त कर देगी। रैली के प्रचार एवं इसमें भीड़ लाने की जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी गई है। प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी को फोकस करते हुए दो आडियो कैसेट जारी की गई हैं। इसी तरह मोदी के चित्र वाले कई स्टीकरों के सैट भी जारी किए गए हैं। भाजपा ने रैली में जुटने वाली भीड़ के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने साथ कम से कम चार पैकेट भोजन के लाने का आग्रह किया है।
भोजन का मीनू कार्यकर्ताओं को बता दिया गया है। भोजन के पैकेट एकत्रित करने की 13 जगह भी मुकर्रर कर दी गई हैं। रैली में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पार्टी के महिला मोर्चे को सौंपी गई है। वहीं प्रबुद्धजनों ने पटना नागरिक मंच का गठन कर रैली में आने वाले लोगों को भोजन मुहैया कराने का फैसला किया है। हुंकार रैली में पहुंचने वालों के लिए विधायकों के आवास के अलावा गांधी मैदान में भी ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इनके लिए यहां डेढ़ सौ अस्थाई शौचालयों का भी निर्माण किया जा रहा है।
रैली में भाग लेने के लिए पार्टी की तरफ से शुरू किए गए आनलाइन रजिस्ट्रेशन में अभी तक 67961 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसके अलावा 77626 लोगों ने मिसकाल के जरिए रैली में शामिल होने की सहमति जताई है। हुंकार रैली में महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल तथा अन्य प्रदेशों में बसे बिहार के लोगों के भी पहुंचने का भाजपा ने दावा किया है।