ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बहाली के लिए बेहाल बेरोजगारों ने किया एनएच जाम

नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में जाति और निवास प्रमाण पत्र समय पर  जारी नहीं करने से बेहाल  छात्रों ने शनिवार को एनएच-31 को जाम कर दिया। जहां मौके पर कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित हुआ |
वहीं छात्रों का कहना था कि 21 दिन पूर्व जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र के लिए अनुमंडल कार्यलय में हमलोगों ने आवेदन दिया था। अब तक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया।
छात्रों के अनुसार एसडीओ सीएम के प्रोग्राम को लेकर धरहरा में व्यस्त रहते हैं। प्रमाण पत्र पर उनका हस्ताक्षर नहीं होने के कारण इस तरह की परेशानी हो रही है। 11 जून को पुर्णिया व कटिहार में आर्मी की बहाली है। उसी के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। प्रमाण पत्र नहीं मिला तो आर्मी की बहाली में वे लोग भाग नहीं ले सकेंगे।
घटना की जानकारी पाकर एसडीपीओ रामाशंकर राय, डीएसपी पीएन साहू  और नवगछिया के सर्किल इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिंह ने छात्रों को समझा बुझाकर एनएच से हटाकर अवागमन बहाल किया। एनएच से हटने के बाद सभी छात्रों को एसडीओ अखिलेश कुमार का अनुमंडल मुख्यालय के बाहर घेराव कर डाला | जहां मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने चार बजे तक प्रमाण पत्र देने का अश्वासन दिया। इसके बाद एसडीओ आरटीपीएस कार्यलय में स्वयं बैठकर प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करना आरंभ किया। इसके बाद आवेदन बांटे गए। एसडीओ का कहना है कि आरटीपीएस कार्यलय से रविवार को भी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।