नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत वाहनों की बेलगाम रफ्तार से लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में कमी होने का नाम ही नहीं ले रही है | जहां लगभग रोजाना कम से कम एक सड़क दुर्घटना हो ही जाती है | वहीं कभी कभी दो
या तीन सड़क दुर्घटना भी हो जाया करती है | जिनमें से कुछ एक का पता तो पुलिस को भी नहीं चल पाता है |
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत जहां 6 जून को भागलपुर नवगछिया मुख्य मार्ग के जगतपुर गाँव के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया था | जो भागलपुर विश्व विद्यालय के कर्मचारी थे | वहीं रंगरा चौक सहायक थाना अंतर्गत मदरौनी चौक के समीप एनएच पर 7 जून को भी एक अज्ञात (ट्रक) ने सीपक मण्डल नामक व्यक्ति को रौंद डाला |
जानकारी के अनुसार मृतक खगड़िया जिला अंतर्गत महेशखूंट के गोविंदपुर गाँव के स्व0 आसिक मण्डल का पुत्र था | जो 7 जून को ही होने वाली अपनी भतीजी की शादी का न्योता देने 6 जून को यहाँ आया था | वह आज वापस अपने गाँव जाने वाला था | इससे पहले ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे एनएच पर इस कदर रौंद डाला कि लाश पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गयी |
या तीन सड़क दुर्घटना भी हो जाया करती है | जिनमें से कुछ एक का पता तो पुलिस को भी नहीं चल पाता है |
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत जहां 6 जून को भागलपुर नवगछिया मुख्य मार्ग के जगतपुर गाँव के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया था | जो भागलपुर विश्व विद्यालय के कर्मचारी थे | वहीं रंगरा चौक सहायक थाना अंतर्गत मदरौनी चौक के समीप एनएच पर 7 जून को भी एक अज्ञात (ट्रक) ने सीपक मण्डल नामक व्यक्ति को रौंद डाला |
जानकारी के अनुसार मृतक खगड़िया जिला अंतर्गत महेशखूंट के गोविंदपुर गाँव के स्व0 आसिक मण्डल का पुत्र था | जो 7 जून को ही होने वाली अपनी भतीजी की शादी का न्योता देने 6 जून को यहाँ आया था | वह आज वापस अपने गाँव जाने वाला था | इससे पहले ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे एनएच पर इस कदर रौंद डाला कि लाश पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गयी |