ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राहुल की चुनावी टीम का ऐलान, किसको क्या मिला


अगले लोकसभा चुनाव के लिए तेजी से बदलती सियासी हवाओं के बीच कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 2014 की चुनावी टीम का ऐलान कर दिया है। राहुल ने अपनी चुनावी वार टीम में अनुभव के साथ युवा चेहरों का संतुलन बिठाया है।
राहुल की टीम में 12 महासचिवों के साथ 42 सचिव बनाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अजय माकन और सीपी जोशी को पहली बार महासचिव बनाया गया है। गुरुदास कामत, लुजिनो फलेरो, मोहन प्रकाश, शकील अहमद को भी पहली बार महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
पुराने चेहरों में अंबिका सोनी की महासचिव के रूप में फिर वापसी हुई है। बड़े नामों को बाहर करने के बजाय राहुल ने पदाधिकारियों के राज्यों के प्रभार बांटने में बड़े बदलाव किए है। दिग्विजय सिंह से उत्तर प्रदेश, मुकुल वासनिक से राजस्थान, हरिप्रसाद से मध्य प्रदेश, हरीश चौधरी से पंजाब और वीरेंद्र सिंह से हिमाचल प्रदेश का प्रभार ले लिया है। मधुसूदन मिस्त्री को उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है।
दिग्विजय, जनार्दन द्विवेदी, मुकुल वासनिक और बी के प्रसाद बतौर महासचिव अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से बनी राहुल की टीम की औसत उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है। राहुल की टीम में सोनिया गांधी का अनुभव साफ झलकता है। राहुल ने खुद अपने पास सभी अनुसांगिक संगठनों का प्रभार रखा है।
गुलाम नबी आजाद, ऑस्कर फर्नांडीज, वीरेंद्र सिंह और विलास राव मुत्तेमवार की बतौर महासचिव पद से छुट्टी हो गई है। राहुल ने अपनी टीम में स्वतंत्र प्रभारी का पद खत्म कर दिया है। उसकी जगह महासचिवों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है।
पुरानी टीम में से डी आर शांडिल, गुलचैन सिंह चरक, जगदीश टाइटलर, जगमीत सिंह बरार और मोहसिना किदवई को हटाया गया है। किदवई ने खुद कांग्रेस अध्यक्ष से अपने स्वास्थ्य की वजह से कोई जिम्मेदारी नहीं देने की गुजारिश की थी।
सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल
चुनावी सियासत के लिहाज से सोमवार को यूपीए सरकार में आखिरी फेरबदल होगा। इस फेरबदल में चार कैबिनेट समेत करीब 10 नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के संकेत हैं।
कांग्रेस संगठन में हुए फेरबदल में केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अजय माकन और सी पी जोशी को पहली बार महासचिव बनाया गया है। इन दोनों का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है।
कांग्रेस संगठन में फेरबदल के बाद बनी टीम
- उपाध्यक्ष-राहुल गांधी---प्रभार- अनुसांगिक संगठन
- कोषाध्यक्ष-मोतीलाल वोरा---प्रभार- एआईसीसी प्रशासन
महासचिव---प्रभार
1- अजय माकन---संचार, प्रचार, प्रकाशन
2- अंबिका सोनी---हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय
3- बीके हरिप्रसाद---छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा
4- सीपी जोशी---असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह
5- दिग्विजय सिंह---आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक
6- गुरुदास कामत---गुजरात, राजस्थान, दादर नगर हवेली, दमन द्वीव
7- जनार्दन द्विवेदी---एआईसीसी बैठक, एआईसीसी विभाग, कांग्रेस कार्यसमिति, संगठन, संगठनात्मक चुनाव, सत्र और समन्वय
8- लुइजिन्हो फलेरियो---अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा
9- मधुसूदन मिस्त्री---उत्तर प्रदेश, केंद्रीय चुनाव समिति
10- मोहन प्रकाश---मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
11- मुकुल वासनिक---केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, लक्षद्वीप
12- शकील अहमद---दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य
1- सोनिया गांधी
2- डॉ. मनमोहन सिंह
3- राहुल गांधी
4- एके एंटनी
5- अहमद पटेल
6- अजय माकन
7- अंबिका सोनी
8- बीके हरिप्रसाद
9- सीपी जोशी
10- दिग्विजय सिंह
11- गुलाम नबी आजाद
12- गुरुदास कामत
13- हेमा प्रोवा सैकिया
14- जनार्दन द्विवेदी
15- लुइजिन्हो फलेरियो
16- मधुसूदन मिस्त्री
17- मोहन प्रकाश
18- मोतीलाल वोरा
19- मुकुल वासनिक
20- शकील अहमद
21- सुशीला तिरिया
स्थायी आमंत्रित सदस्य
1- अजीत जोगी
2- कैप्टन अमरिंदर सिंह
3- बेनी प्रसाद वर्मा
4- केएस राव
5- डॉ. करण सिंह
6- एमएल फोतेदार
7- एमवी राजाशेखरन
8- मोहसिना किदवई
9- मुरली देवड़ा
10- आस्कर फर्नांडीज
11- पी चिदंबरम
12- आरके धवन
13- एसएम कृष्णा
14- शिवाजीराव देशमुख
15- विलास मुत्तेमवार
विशेष आमंत्रित सदस्य
1- अनिल शास्त्री
2- जी संजीव रेड्डी
3- मोहिंदर सिंह केपी
4- राज बब्बर
5- रशीद मसूद