नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थानाक्षेत्र के औलियाबाद
गांव के आम व्यवसायी जगदीश सिंह (62) की शाहकुंड थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव से तीन किलोमीटर पूर्व अमित सिंह के
केशोपुर मुखार बासा पर
सोमवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
सूचना मिलते ही डीएसपी मो फगोरूद्दीन, इंस्पेक्टर बीपी वर्मा व थानाध्यक्ष अनिल पासवान मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. जगदीश सिंह को जबडे. के पास गोली मारी गयी थी. उसका बायें हाथ का कंधा टूटने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. मृतक जगदीश सिंह के चाचा महेंद्र सिंह (75) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना स्थल के समीप ही महेंद्र सिंह व एक अन्य व्यक्ति बहादुर सिंह सोये हुए थे.
महेंद्र ने बताया है कि सोमवार रात 12 बजे 10 लोग बासा पहुंचे. उन्होंने मेरा व एक अन्य व्यक्ति का मुंह बांध दिया और जगदीश को गोली मार शंभुगंज किरणपुर की ओर फरार हो गये. जाते वक्त वे बहादुर सिंह की घड.ी, टार्च व कुछ आम अपने साथ ले गये.
जगदीश के पुत्र अमरजीत ने बताया कि मैं सोमवार की शाम आम बेचने शंभूगंज गया था. मंगलवार को सुबह सूचना मिली. उसने किसी से विवाद होने से इनकार किया. आम व्यवसायी मृतक जगदीश सिंह के साथ किरणपुर के आम बगीचे में चार दिन पूर्व मारपीट हुई थी और आम लूट लिया गया था. घटनास्थल के इर्द-गिर्द कोई आबादी नहीं है, लेकिन आसपास आम के व्यवसायियों का जमावड.ा रहता है. महेंद्र सिंह का कहना था कि इस क्षेत्र में आम का व्यवसाय कई वर्षों से वे लोग कर रहे हैं. इस वर्ष भी यह बगीचा 40 हजार रुपये में खरीदा गया था, जिसमें जगदीश सिंह भी पार्टनर था. घटनास्थल पर मौजूद दो अन्य लोगों के साथ मारपीट नहीं हुई न ही कोई बड.ी राशि लूटने की बात सामने आयी है. हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है. घटनास्थल से पुलिस ने कोई सामान बरामद नहीं किया है. थानाध्यक्ष अनिल पासवान ने बताया कि हत्या के कारणों की कई बिंदुओं पर जांच जारी है. पुत्र के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सोमवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
सूचना मिलते ही डीएसपी मो फगोरूद्दीन, इंस्पेक्टर बीपी वर्मा व थानाध्यक्ष अनिल पासवान मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. जगदीश सिंह को जबडे. के पास गोली मारी गयी थी. उसका बायें हाथ का कंधा टूटने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. मृतक जगदीश सिंह के चाचा महेंद्र सिंह (75) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना स्थल के समीप ही महेंद्र सिंह व एक अन्य व्यक्ति बहादुर सिंह सोये हुए थे.
महेंद्र ने बताया है कि सोमवार रात 12 बजे 10 लोग बासा पहुंचे. उन्होंने मेरा व एक अन्य व्यक्ति का मुंह बांध दिया और जगदीश को गोली मार शंभुगंज किरणपुर की ओर फरार हो गये. जाते वक्त वे बहादुर सिंह की घड.ी, टार्च व कुछ आम अपने साथ ले गये.
जगदीश के पुत्र अमरजीत ने बताया कि मैं सोमवार की शाम आम बेचने शंभूगंज गया था. मंगलवार को सुबह सूचना मिली. उसने किसी से विवाद होने से इनकार किया. आम व्यवसायी मृतक जगदीश सिंह के साथ किरणपुर के आम बगीचे में चार दिन पूर्व मारपीट हुई थी और आम लूट लिया गया था. घटनास्थल के इर्द-गिर्द कोई आबादी नहीं है, लेकिन आसपास आम के व्यवसायियों का जमावड.ा रहता है. महेंद्र सिंह का कहना था कि इस क्षेत्र में आम का व्यवसाय कई वर्षों से वे लोग कर रहे हैं. इस वर्ष भी यह बगीचा 40 हजार रुपये में खरीदा गया था, जिसमें जगदीश सिंह भी पार्टनर था. घटनास्थल पर मौजूद दो अन्य लोगों के साथ मारपीट नहीं हुई न ही कोई बड.ी राशि लूटने की बात सामने आयी है. हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है. घटनास्थल से पुलिस ने कोई सामान बरामद नहीं किया है. थानाध्यक्ष अनिल पासवान ने बताया कि हत्या के कारणों की कई बिंदुओं पर जांच जारी है. पुत्र के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.