कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
दिल्ली में बिहार के कांग्रेस नेताओं की 'क्लास' लगाएंगे. आगामी लोकसभा
चुनाव को ध्यान में रखकर राहुल गांधी ने बिहार के कांग्रेसी नेताओं को
दिल्ली बुलाया है.
माना जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी बिहार के नेताओं से लोकसभा
चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वे बिहार के ताजा हालात
जानने की भी कोशिश करेंगे. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में जारी खींचतान के बीच
इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
'उम्मीदवारों के चयन में मतदाताओं की राय अहम'कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं कि राजनीतिक पार्टियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार चुनते समय मतदाताओं की राय को जगह देनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि उनका लक्ष्य कांग्रेस को सभी तक सुलभ बनाना है.
बीते दिन राहुल गांधी ने केरल में कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में एक ही आदमी सारे उम्मीदवारों के नाम तय करता है. उन्होंने कहा, ‘एक राजनीतिक दल के लिए सबसे अहम बात है कि वह सभी की आवाज को सामने लाए. राजनीतिक दलों को लोगों को बताना चाहिए कि उनके उम्मीदवार कौन हैं.’
राहुल गांधी ने पारदर्शिता पर ध्यान देते हुए कहा, ‘राजनीतिक दलों की कई प्रक्रिया लोगों से छिपी हुई होती हैं. यदि ये प्रक्रियाएं छिपी होंगी, तो लोग कुछ भी बोल सकते हैं. लोगों को शक होगा, अगर प्रकियाएं पारदर्शी नहीं होंगी.’
बहरहाल, राहुल गांधी अपनी 'पाठशाला' में क्या कुछ नए टिप्स देते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
'उम्मीदवारों के चयन में मतदाताओं की राय अहम'कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं कि राजनीतिक पार्टियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार चुनते समय मतदाताओं की राय को जगह देनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि उनका लक्ष्य कांग्रेस को सभी तक सुलभ बनाना है.
बीते दिन राहुल गांधी ने केरल में कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में एक ही आदमी सारे उम्मीदवारों के नाम तय करता है. उन्होंने कहा, ‘एक राजनीतिक दल के लिए सबसे अहम बात है कि वह सभी की आवाज को सामने लाए. राजनीतिक दलों को लोगों को बताना चाहिए कि उनके उम्मीदवार कौन हैं.’
राहुल गांधी ने पारदर्शिता पर ध्यान देते हुए कहा, ‘राजनीतिक दलों की कई प्रक्रिया लोगों से छिपी हुई होती हैं. यदि ये प्रक्रियाएं छिपी होंगी, तो लोग कुछ भी बोल सकते हैं. लोगों को शक होगा, अगर प्रकियाएं पारदर्शी नहीं होंगी.’
बहरहाल, राहुल गांधी अपनी 'पाठशाला' में क्या कुछ नए टिप्स देते हैं, यह देखने वाली बात होगी.