कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री आर अशोक ने कहा कि स्पष्ट तौर पर यह आतंकी घटना है
बेंगलूर : कर्नाटक के बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के निकट बम विस्फोट में आज आठ पुलिसकर्मी सहित कम से कम 16 लोग लोग घायल हो गए. पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से यहां पर काफी
गहमागहमी है. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यालय के पास सुरक्षा बंदोबस्त के तहत पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में विस्फोट होने से दो वैन, कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस की गाड़ी और एक मोटरबाइक को नुकसान पहुंचा.
घटनास्थल पर डीजीपी लालरोखुमा पचाउ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘धमाके के कारण 16 लोग घायल हो गए जिनमें आठ पुलिसकर्मी हैं और आठ आम नागरिक. कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.’’उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम यहां आ गयी है और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अभी यह नहीं बता सकते कि बम विस्फोट में किस सामग्री का इस्तेमाल हुआ. जांच के बाद ही इसका पता लगेगा.’’ धमाका सुबह साढ़े दस बजे हुआ, जब भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों की भीड़ भाड़ थी. परचा दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.
शुरुआती रिपोर्ट का हवाला देते हुए शहर के पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औरादकर ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक विस्फोट है.’’ मोटरबाइक के जरिए एक बम का इस्तेमाल हुआ, जिसे कारों के बीच में लगा कर रखा गया था. पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘फिलहाल, विस्फोट की प्रकृति को लेकर कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है.’’पुलिस ने कहा, ‘विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल किया गया.’ एक प्रत्यक्षदर्शी शिवमूर्ति ने बताया कि घायलों में दो कॉलेज के छात्र हैं जो ट्यूशन के बाद घर लौट रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया था कि विस्फोट का कारण कार में लगा सिलेंडर हो सकता है. विस्फोट होने की वजह से लोगों के बीच अफरातफरी फैल गयी. पुलिस ने भाजपा कार्यालय के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली. पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की खासी आवाजाही है. नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है.
धमाके पर राजनीति शुरू
बेंगलुरू धमाके पर राजनीति शुरू हो गई है. इस पर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर यह एक आतंकी हमला है तो आने वाले चुनाव में इससे बीजेपी को फायदा होगा. शकील अहमद को जवाब देते हुये बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि आतंकी धमाकों का फायदा हमेशा से कांग्रेस उठाते आयी है.
राजधानी में बढ़ायी गयी सुरक्षा
बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के बाहर बम विस्फोट की घटना के बाद राजधानी में आज सुरक्षा बढ़ा दी गयी और गाड़ियों की विशेष जांच शुरु कर दी गयी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है और शहर में चौकसी बढ़ा दी गयी है. अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर में आने जाने गड़ियों की तलाशी पर जोर दिया गया है. हमने शहर में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं, घबराने की कोई बात नहीं है.’’ पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, अंतर राज्यीय बस टर्मिनसों :आईएसबीटी:, हवाईअड्डे, मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली दूसरी जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है. बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के पास आज एक बम विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हो गए.
बेंगलूर : कर्नाटक के बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के निकट बम विस्फोट में आज आठ पुलिसकर्मी सहित कम से कम 16 लोग लोग घायल हो गए. पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से यहां पर काफी
गहमागहमी है. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यालय के पास सुरक्षा बंदोबस्त के तहत पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में विस्फोट होने से दो वैन, कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस की गाड़ी और एक मोटरबाइक को नुकसान पहुंचा.
घटनास्थल पर डीजीपी लालरोखुमा पचाउ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘धमाके के कारण 16 लोग घायल हो गए जिनमें आठ पुलिसकर्मी हैं और आठ आम नागरिक. कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.’’उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम यहां आ गयी है और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अभी यह नहीं बता सकते कि बम विस्फोट में किस सामग्री का इस्तेमाल हुआ. जांच के बाद ही इसका पता लगेगा.’’ धमाका सुबह साढ़े दस बजे हुआ, जब भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों की भीड़ भाड़ थी. परचा दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.
शुरुआती रिपोर्ट का हवाला देते हुए शहर के पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औरादकर ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक विस्फोट है.’’ मोटरबाइक के जरिए एक बम का इस्तेमाल हुआ, जिसे कारों के बीच में लगा कर रखा गया था. पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘फिलहाल, विस्फोट की प्रकृति को लेकर कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है.’’पुलिस ने कहा, ‘विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल किया गया.’ एक प्रत्यक्षदर्शी शिवमूर्ति ने बताया कि घायलों में दो कॉलेज के छात्र हैं जो ट्यूशन के बाद घर लौट रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया था कि विस्फोट का कारण कार में लगा सिलेंडर हो सकता है. विस्फोट होने की वजह से लोगों के बीच अफरातफरी फैल गयी. पुलिस ने भाजपा कार्यालय के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली. पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की खासी आवाजाही है. नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है.
धमाके पर राजनीति शुरू
बेंगलुरू धमाके पर राजनीति शुरू हो गई है. इस पर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर यह एक आतंकी हमला है तो आने वाले चुनाव में इससे बीजेपी को फायदा होगा. शकील अहमद को जवाब देते हुये बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि आतंकी धमाकों का फायदा हमेशा से कांग्रेस उठाते आयी है.
राजधानी में बढ़ायी गयी सुरक्षा
बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के बाहर बम विस्फोट की घटना के बाद राजधानी में आज सुरक्षा बढ़ा दी गयी और गाड़ियों की विशेष जांच शुरु कर दी गयी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है और शहर में चौकसी बढ़ा दी गयी है. अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर में आने जाने गड़ियों की तलाशी पर जोर दिया गया है. हमने शहर में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं, घबराने की कोई बात नहीं है.’’ पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, अंतर राज्यीय बस टर्मिनसों :आईएसबीटी:, हवाईअड्डे, मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली दूसरी जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है. बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के पास आज एक बम विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हो गए.