ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस निशांत को बारह दिनों बाद भी नहीं कर सकी बरामद

नवगछिया पुलिस जिला के हृदय स्थल नवगछिया बाजार के प्रोफेसर कालोनी से 4 अप्रैल को लापता या अपहृत हुआ छात्र निशांत को बरामद करने में नवगछिया पुलिस अब तक असफल है |
चाहे नवगछिया पुलिस लाख वादे या दावे कर ले कि हमारा प्रयास जारी है | लेकिन नवगछिया पुलिस का कोई भी प्रयास अथवा दावा निशांत के परिजनों के गले नहीं उतर रहा है |
किसी अनहोनी की आशंका से निशांत के हर परिजन की आँख के आँसू अब सूखने लगे हैं | निशांत को खोजते खोजते उनकी आँखें पथरा गयी हैं | सारे के सारे परिजन दिन रात को एक कर के अब थक से गए हैं |
लोजपा नेता प्रवेश कुमार, आजाद हिन्द मोर्चा के राजेन्द्र यादव, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, भाकपा माले के बिंदेश्वरी मंडल, रामदेव सिंह, छात्र राजद नेता अकलेश कुमार इत्यादि कई लोग नवगछिया पुलिस को जहां लापरवाह मान रहे हैं | वहीं नवगछिया पुलिस अब निशांत के चित्र वाला इस्तेहार जगह जगह चिपकाने की योजना बनाने की बात बता रही है | साथ ही यह भी कहती है कि निशांत की खोज के लिए पुलिस बल को कोलकाता और दिल्ली भेजा जाएगा |