ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीजल एक बार फिर हुआ महंगा, बढ़ेगा बोझ

आम आदमी पर फिर एक बार महंगाई की मार पड़ने वाली है. संसद सत्र खत्म होते ही आज डीजल 45 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया है. इसमें वैट शामिल नहीं है. बढ़ी हुई दर आज आधी रात से लागू होंगी.

पिछले दिनों तेल कंपनियों की बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीजल की कीमत में वृद्धि की इजाजत सरकारी तेल कंपनियों को नहीं दी थी. माना जा रहा है कि बजट सत्र की वजह से सरकार ने डीजल महंगा करने का फैसला टाल दिया था.
23 मार्च से बजट सत्र का मध्यावकाश लागू हो जाने के बाद ऐसा किया गया क्‍योंकि इस महीने के शुरुआत में तेल कंपनियों ने जब पेट्रोल को महंगा किया था, तब विपक्षी दलों ने एक दिन संसद को चलने नहीं दिया था.
कीमतें बढ़ने के बाद दिल्‍ली में अब डीजल 48.67 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 54.83 रुपये प्रति लीटर, चेन्‍नई में 51.78 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 52.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.