ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्व पार्षद की हत्या के आरोपियों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी - एसपी

नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के पूर्व पार्षद डा0 इंतसार आलम उर्फ बुल्लन की हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी | यह आश्वासन देते हुए नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि
इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है | जिसमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है | शेष बचे अभियुक्तों के लिए छापामारी जारी है | वे घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों से मिलकर लौट रहे थे |
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  रमाशंकर राय ने 22 मार्च को भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना से संबन्धित कई लोगों से पूछताछ की | जबकि इन्होने 20 व 21 मार्च को भी घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर कई लोगों से पूछताछ की थी |