ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में खुला सोनपुर मंडल का पहला पब्लिक रेल टिकट काउंटर

नवगछिया के इतिहास में 13 मार्च की एक नई उपलब्धि शामिल हो गयी | जहां नवगछिया स्टेशन परिसर से बाहर दक्षिणी वाहन पड़ाव से सटे सोनपुर रेल मंडल का पहला पब्लिक सामान्य रेल टिकट काउंटर मंगलवार से चालू हो गया |
वहाँ पहला टिकट बिहपुर स्टेशन का कटाया गया | इस मौके पर रेल यात्रियों में भारी खुशी देखी गयी | साथ ही कई रेल यात्रियों ने राहत भरी सांस लेते हुए बताया कि अब स्टेशन पर टिकट लेने की लगने वाली लंबी लाइन से मुक्ति मिल गयी |
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रमेश प्रसाद ने बताया कि इसका संचालन रोहित कुमार के जिम्मे है | जो रेल द्वारा निर्धारित किराये के अलावा प्रति यात्री एक रुपये अतिरिक्त सुविधा शुल्क भी लेने के अधिकारी भी हैं |