ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ठंड से ठिठुरने लगी रेल की चाल

लगातार बढ़ती ठंड से रेल की चाल ठिठुरने लगी है | ठंड के साथ साथ कुहासा और कोहरा भी इसकी चाल में बाधक बन रहा है | जिसकी वजह से ट्रेनें काफी लेट से चल पा रही है |  फिलहाल फॉग सिगनल और पटाखे के सहारे ट्रेनों को चलाया जा रहा है | यही हाल है पूर्व मध्य रेल अंतर्गत कटिहार बरौनी रेल खंड का भी |
जहां इस ठंड के मौसम में अधिकांश मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें काफी लेट से चल रही हैं |
नवगछिया स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 18 घंटे विलंब से तो 15654 डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस 16 घंटे विलंब से चल रही बताई गयी | साथ ही 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस लगभग 11 घंटा विलंब से तो 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से चली | वहीं 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस भी लगभग 4.30 घंटे विलंब से चली |