
अन्ना ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में कहा, ‘प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे युवक जोशीले राष्ट्रभक्त हैं. उनका गुस्सा और प्रदर्शन का अहिंसक तरीका दर्शाता है कि उन्हें देश के लोकतांत्रिक प्रणाली एवं संविधान में पूरा विश्वास है.’
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में गैंग रेप की घटना दर्शाती है कि आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों को सरकारी मशीनरी का डर नहीं है.’ हजारे ने कहा, ‘अतएव, सरकार को महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को गंभीर सजा देने के लिए कानून बदलना होगा. देश में ऐसे अपराधों के लिए त्वरित सुनवाई की जरूरत है.’