भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने भूमि विवाद की शिकायतों को कम
करने के लिए अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में नियमित जनता
दरबार लगाने का निर्देश दिया है। डीएम के जनता दरबार में अधिकांश मामले
भूमि विवाद के आने पर डीएम ने उक्त आदेश शनिवार को एक बैठक
में दिए।
उन्होंने इस कार्यक्रम को अंजाम देने की जिम्मेदारी संबंधित
अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया है। डीएम ने निदेशक लेखा प्रशासन एसएन सिंह को मनरेगा, इंदिरा आवास और ग्राम विकास शिविर के लिए वृहद कार्य योजना तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जनगणना की समीक्षा में कहा गया कि जिले में 65 फीसद लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इसके पूर्व नवपदस्थापित वरीय उप समाहर्ताओं के द्वारा विभिन्न शाखाओं में लिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की गई।
अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया है। डीएम ने निदेशक लेखा प्रशासन एसएन सिंह को मनरेगा, इंदिरा आवास और ग्राम विकास शिविर के लिए वृहद कार्य योजना तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जनगणना की समीक्षा में कहा गया कि जिले में 65 फीसद लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इसके पूर्व नवपदस्थापित वरीय उप समाहर्ताओं के द्वारा विभिन्न शाखाओं में लिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की गई।