
एयरवेज के मालिक नरेश गोयल और उन्नाव से कांग्रेस सांसद अनु टंडन का नाम शामिल है।
केजरीवाल ने खुलासा करते हुए कहा कि भारतीयों का स्विस बैंकों में काला धन करीब 25 लाख करोड़ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्विस बैंकों में ही कम से कम भारतीयों के छह हजार करोड़ जमा हैं। केजरीवाल ने कहा कि यहां मुकेश अंबानी एवं अनिल अंबानी के 100-100 करोड़ जमा हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन्नाव से से सांसद और राहुल गांधी की करीबी अनु टंडन 125-125 करोड़ रुपये जमा हैं।
उन्होंने कहा कि 28 जुलाई 2011 को आई जानकारी के मुताबिक, तीन लोगों के यहां इनकम टैक्स ने रेड की, जिनके 8 से 15 करोड़ रुपए स्विस खातों में जमा थे। लेकिन इस स्विस बैंक में खाता रखने वाले आई लिस्ट में मुकेश अंबानी का भी नाम था, लेकिन उनके यहां रेड क्यों नहीं पड़ी। केजरीवाल ने प्रणब मुखर्जी पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि लिस्ट जारी होने के बाद उस समय वित्त मंत्री रहे मुखर्जी से मुकेश अंबानी से मुलाकात करके मामला रफा दफा कर दिया। इसके अलावा अनिल अंबानी और नरेश गोयल के यहां भी आयकर विभाग ने छापा नहीं मारा। उन्होंने कहा कि डाबर और बिड़ला के यहां भी छापा पड़ना चाहिए, जिनके स्विस बैंक में खाते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंक में खाता खोलना एसबीआई में एकाउंट शुरू करने से ज्यादा आसान है। उन्होंने कहा कि, एचएसबीसी बैंक भारत में मनी लाउंडरिंग को बढ़ावा दे रहा है। यही नहीं, एचएसबीसी बैंक आतंकवाद, भ्रष्टाचार और किडनैपिंग को बढ़ावा दे रहा है।
उधर, केजरीवाल के पूर्व साथी अग्निवेश भी तीसरे पहर साढ़े तीन बजे किसी बड़े भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने वाले हैं।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल का यह पांचवां खुलासा है। इससे पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी के कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था।
केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच जमीन डील को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उसके बाद उन्होंने गडकरी पर फर्जी कंपनी द्वारा अपनी कंपनी में निवेश का खुलासा किया था। फिर केजरीवाल ने रिलायंस के तेल बेसिन में खनन में तमाम तरह की गड़बड़ियों का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। इसके अलावा उन्होंने सलमान खुर्शीद पर भी निशाना साधा था।
अब देखना यह है कि आज केजरीवाल के इस पोल खोल अभियान की चौथी कड़ी में किस उद्योगपति या राजनेता का नंबर आता है।