
इंतजार खत्म. मंगलवार से पूर्णिया से पटना व कोलकाता के
लिए विमान सेवा शुरू हो जायेगी. फिलहाल सप्ताह में दो दिन यानि मंगलवार और
शनिवार को इसका परिचालन होगा. सब कुछ ठीक रहा तो इसका परिचालन एक दिन और
बढ.ाया जा सकता है. वायुसेना स्टेशन, चूनापुर के विंग कमांडर विश्वजीत
कुमार ने बताया कि स्पिरिट इंडिया का 10 सीटर विमान पूर्णिया से उड़ान
भरेगा. इसके प्रबंधन का जिम्मा डीटीडीएस ट्रेवल एवं टूर प्लानर को दिया गया
है. डेमो उड़ान पिछले 25 अक्तूबर को चूनापुर से हुआ था.