ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरी : पूर्णिया के चूनापुर से आज से उ.डेगा विमान

आज से उ.डेगा विमान
पूर्णिया से पटना 50 मिनट मे,  कोलकाता एक घंटा 15 मिनट में
पूर्णिया से पटना का किराया 3,495 रुपये
पूर्णिया से कोलकाता का किराया 4,995 रुपये
फिलहाल मंगलवार व शनिवार को ही सेवा
10 सीटर विमान में नौ यात्री कर सकेंगे यात्रा

इंतजार खत्म. मंगलवार से पूर्णिया से पटना व कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू हो जायेगी. फिलहाल सप्ताह में दो दिन यानि मंगलवार और शनिवार को इसका परिचालन होगा. सब कुछ ठीक रहा तो इसका परिचालन एक दिन और बढ.ाया जा सकता है. वायुसेना स्टेशन, चूनापुर के विंग कमांडर विश्‍वजीत कुमार ने बताया कि स्पिरिट इंडिया का 10 सीटर विमान पूर्णिया से उड़ान भरेगा. इसके प्रबंधन का जिम्मा डीटीडीएस ट्रेवल एवं टूर प्लानर को दिया गया है. डेमो उड़ान पिछले 25 अक्तूबर को चूनापुर से हुआ था.

स्पिरिट इंडिया का विमान
स्पिरिट इंडिया के विमान से पटना पहुंचने में 50 मिनट और कोलकाता पहुंचने में मात्र 1 घंटा 15 मिनट लगेगा. पूर्णिया से पटना का किराया 3,495 रुपये व कोलकाता का किराया 4,995 रुपये निर्धारित किया गया है. 10 सीटर विमान में नौ यात्रियों को बिठाया जायेगा.
समय निर्धारित
विंग कमांडर श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोलकाता से पूर्णिया के लिए विमान 11 बजे प्रस्थान करेगा, जो 12.15 बजे पूर्णिया पहुंचेगा. 12.50 बजे पूर्णिया से पटना के लिए उ.डेगा जो 1.40 बजे पटना पहुंचेगा. पटना से 2.20 बजे फिर पूर्णिया के लिए उड़ान भरेगा और 3.10 बजे पूर्णिया पहुंचेगा. 3.30 बजे कोलकाता के लिए पुन: उड़ान भरेगा, जो 5.05 बजे कोलकाता पहुंच जायेगा. विंग कमांडर ने बताया कि शनिवार को आठ बजे कोलकाता से टेक ऑफ कर 9.15 बजे पूर्णिया पहुंचेगा तथा 9.50 बजे पटना से उड़कर 10.30 बजे पटना पहुंचेगा. 11.10 में फिर पटना से उड़ान भर 12 बजे पूर्णिया पहुंच जायेगा. 12.20 बजे पूर्णिया से रवाना होकर 1.50 बजे कोलकाता पहुंचेगा.फिलहाल मंगलवार व शनिवार को ही सेवा
10 सीटर विमान में नौ यात्री कर सकेंगे यात्राएक घंटा 15 मिनट में कोलकाता
पूर्णिया से पटना का किराया 3,495 रुपये
पूर्णिया से कोलकाता का किराया 4,995 रुपये
यहां करा सकते हैं बुकिंग
फ्लाइट में सीट जेके ट्रेडर्स भट्ठा बाजार, आरके टूर हर्षा होटल, फाइवर गार्डन कालीबाड़ी चौक एवं आर के ट्रेवल्स गुरुद्वारा रोड से बुक कराया जा सकता है. इसके अलावा गुलाबबाग में अग्रवाल ट्रेवल्स तथा फारबिसगंज, जोगबनी, विराटनगर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी, कटिहार, किशनगंज, मालदा में भी एजेंट से बुकिंग करा सकते हैं.
फस्र्ट फ्लाइट की बुकिंग फुल
ट्रेवल एजेंट संपीन ने बताया कि विमान के पहली उड़ान के लिए कोलकाता से सीट फुल हो चुका है. पूर्णिया से पटना के सीट चार्ट की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.