
यशराज फिल्म्स ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के साथ समझौता किया था। इस समझौते के अनुसार 'जब तक है जान' फिल्म को दिखाए जाने की शर्त थी। इस शर्त की वजह से देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को कम थियेटर मिल पाएंगे।
अजय देवगन फिल्म प्राइवेट लिमिटेड इस मामले को कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया तक ले गई। अजय देवगन ने यशराज फिल्मस पर आरोप लगाया है कि वे अपनी फिल्म के अधिक स्क्रीन पर प्रदर्शन के लिए अपने रूतबे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि अजय देवगन फिल्म प्राइवेट लिमिटेड को इस मामले में झटका लगा है। कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने देवगन की शिकायत खारिज कर दी है।
इस मामले में शाहरुख ने कहा है, "यह फालतू का विवाद है और इसके लिए निराश होने की ज़रूरत नहीं है। मुझे नहीं मालूम कि इसे कैसे सुलझाया जाए। क्या अब मुझे अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए किसी से इजाजत लेनी पड़ेगी।"