ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फेसबुक पर हुआ प्‍यार, भारत-पाक सीमा पर हुई गिरफ्तार

किसी ने सच ही कहा है कि प्‍यार को सीमाओं को बंधन में नहीं बांधा जा सकता है और ना ही प्‍यार किसी बंधन को मानता है। चाहें वो फिर वो भारत और पाकिस्‍तान की संवेदनशील सीमा ही क्‍यों ना हो। एक युवती को फेसबुक पर प्‍यार हो गया और प्‍यार इसकदर परवान चढ़ा कि वो सीमा लांघ कर पाकिस्‍तान
जाने लगी। सेना के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और स्‍थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इरम फातिमा जम्‍मू के एक कॉलेज में बीए की छात्रा है। कुछ माह पूर्व उसकी दोस्‍ती फेसबुक के जरिये पाकिस्‍तान में रहने वाले मुख्तियार अह‍मद नामक युवक से हुई। फेसबुक पर चैटिंग का दौर शुरु हुआ और देखते ही देखते दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई। दोनों ने शादी का भी मन बना लिया। मुख्तियार इरम से मिलने के लिये बेताब था और उसने इरम को सीमा पार कर पाकिस्‍तान आने को कहा। उसने इरम से कहा कि वह मेंढर तहसील के सीमावर्ती गांव देरी में रहने वाले बाग हुसैन के घर आ जाए और वह वहां से उसे अपने साथ लेकर पाकिस्तान चला आएगा। वहीं पर दोनों निकाह कर लेंगे। इसके लिए सोमवार का दिन तय हुआ।
इरम सीमा के पास पहुंची ही थी की सेना के जवानों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरु कर दिया। पूछताछ के दौरान इरम ने पहले तो बहाना बनाया और सेना के जवानों से कहा कि उसके घर में शादी है और गांव के नंबरदार को न्योता देना है।
सेना के जवानों को इरम की बात पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने नंबरदार को पोस्ट पर ही बुलावा भेजा। लेकिन नंबरदार घर पर नहीं था। उसके परिवार के एक अन्य सदस्य ने वहां आकर युवती को पहचानने से इन्कार कर दिया। उसके बाद जवानों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। सेना ने युवती को स्‍थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है और पूछताछ की जा रही है।