डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा दोबारा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मिट
रोमनी को भारी अंतर से हराया। ओबामा ने ओहायो, कोलोराडो, आयोवा, नेवादा,
न्यू हैम्पशायर, विस्कोन्सिन और मिशिगन जैसे निर्णायक प्रांतों में जीत
दर्ज की।
डिबेट और सर्वेक्षणों के आधार पर चुनाव के
जानकार मुकाबले के बराबरी पर छूटने का अनुमान तक लगाने लगे थे, लेकिन ओबामा ने 300 मतों का आंकड़ा पार कर लिया। फ्लोरिडा और वर्जीनिया जैसे कुछ निर्णायक प्रांतों का ऐलान होने से पहले ही ओबामा को निर्वाचक मंडल के 275 मत मिल चुके थे। हालांकि इस बार वह 2008 की अपनी बड़ी जीत को नहीं दोहरा पाए। उस वक्त उन्हें निर्वाचक मंडल के 349 मत हासिल हुए थे।
ओबामा की जीत से जुड़ा एक अहम पहलू यह भी है कि उन्होंने डेमोक्रेट के गढ़ पेनसिल्वेनिया, विस्कोन्सिन तथा मिशिगन में जीत को कायम रखा। चार साल पहले बदलाव और उम्मीद की बुनियाद पर अमेरिकी जनता का अपार समर्थन हासिल करने वाले ओबामा के लिए दूसरा कार्यकाल हासिल करना आसान नजर नहीं आ रहा था, क्योंकि उनके खिलाफ आक्रमक ढंग से नकारात्मक अभियान चलाया जा रहा था, हालांकि वह जीतने में कामयाब रहे। मैसाचुसेट्स प्रांत के पूर्व गवर्नर रोमनी को ओबामा ने अभिजात और मध्यम वर्ग से बिल्कुल अलग करार दिया था।
ओबामा का प्रचार अभियान पूरी तरह मध्य वर्ग से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर चलाया गया और इराक में युद्ध की समाप्ति के मुद्दे को भी जोरदार ढंग से रखा गया। अब ओबामा के सामने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र तथा वॉल स्ट्रीट में ऐतिहासिक सुधारों के अपने वादे को पूरा करने की बड़ी चुनौती है। वह देश से बाहर भी अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर उनका अधिक जोर रह सकता है।
चैनलों पर जीत का ऐलान होते ही ओबामा के समर्थक खुशी से झूम उठे। शिकागो में ओबामा के प्रचार अभियान के मुख्यालय के सामने समर्थकों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा। शिकागो ओबामा का गृहनगर है। पूरे अमेरिका में ओबामा समर्थक भारी जश्न मना रहे हैं। शिकागो से लेकर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर तक लोग खुशी में झूमते नजर आए।
रिपब्लिकन रोमनी ने हार को स्वीकार करते हुए भविष्य के लिए ओबामा को शुभकामना दी। रोमनी ने कहा, यह बड़ी चुनौतियों का समय है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राष्ट्रपति ओबामा हमारे देश को नेतृत्व देने में सफल होंगे। उधर, शिकागो में अपने प्रचार अभियान मुख्यालय में खुशी से झूम रहे समर्थकों के समक्ष ओबामा ने वादा किया कि नई नौकरियां पैदा करने, वित्तीय घाटे को कम करने तथा कर क्षेत्र में सुधार करने संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए वह दोनों दलों के नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।
इससे पहले ओबामा ने ट्वीट के जरिए कहा, इसका श्रेय आप लोगों को जाता है। आपका आभार। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ओबामा दूसरे डेमोक्रेट राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने दूसरा कार्यकाल हासिल किया है। इससे पहले डेमोक्रेट बिल क्लिंटन को लगातार दूसरी बार सफलता मिली थी।
चार साल पहले ‘बदलाव’ का नारा देकर राष्ट्रपति चुने गए ओबामा के समक्ष इस बार बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से निपटने संबंधी कई चुनौतीपूर्ण मुद्दे थे और इन पर जवाब देने में उन्हें खासी मुश्किल भी पेश आई थी।
सर्वेक्षणों में उन्हें मामूली अंतर से आगे बताया गया था, लेकिन सैंडी तूफान के बाद की स्थिति से बेहतर ढंग से निपटने के बाद उनको काफी फायदा मिलता नजर आया।
रोमनी के पक्ष को उम्मीद थी कि आर्थिक संकट के मुद्दे पर ओबामा प्रशासन को घेरने और बेरोजगारी की स्थिति के कारण उन्हें लाभ होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। समाचार चैनलों पर ओबामा को निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद बोस्टन में रोमनी के प्रचार अभियान मुख्यालय में मायूसी छा गई।
रोमनी का दूसरा घर कहे जाने वाले न्यू हैम्पशायर और उप राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार पॉल रयान के गृह राज्य विस्कान्सिन में हार से रिपब्लिकन पक्ष को गहरा आघात पहुंचा है।
डिबेट और सर्वेक्षणों के आधार पर चुनाव के
जानकार मुकाबले के बराबरी पर छूटने का अनुमान तक लगाने लगे थे, लेकिन ओबामा ने 300 मतों का आंकड़ा पार कर लिया। फ्लोरिडा और वर्जीनिया जैसे कुछ निर्णायक प्रांतों का ऐलान होने से पहले ही ओबामा को निर्वाचक मंडल के 275 मत मिल चुके थे। हालांकि इस बार वह 2008 की अपनी बड़ी जीत को नहीं दोहरा पाए। उस वक्त उन्हें निर्वाचक मंडल के 349 मत हासिल हुए थे।
ओबामा की जीत से जुड़ा एक अहम पहलू यह भी है कि उन्होंने डेमोक्रेट के गढ़ पेनसिल्वेनिया, विस्कोन्सिन तथा मिशिगन में जीत को कायम रखा। चार साल पहले बदलाव और उम्मीद की बुनियाद पर अमेरिकी जनता का अपार समर्थन हासिल करने वाले ओबामा के लिए दूसरा कार्यकाल हासिल करना आसान नजर नहीं आ रहा था, क्योंकि उनके खिलाफ आक्रमक ढंग से नकारात्मक अभियान चलाया जा रहा था, हालांकि वह जीतने में कामयाब रहे। मैसाचुसेट्स प्रांत के पूर्व गवर्नर रोमनी को ओबामा ने अभिजात और मध्यम वर्ग से बिल्कुल अलग करार दिया था।
ओबामा का प्रचार अभियान पूरी तरह मध्य वर्ग से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर चलाया गया और इराक में युद्ध की समाप्ति के मुद्दे को भी जोरदार ढंग से रखा गया। अब ओबामा के सामने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र तथा वॉल स्ट्रीट में ऐतिहासिक सुधारों के अपने वादे को पूरा करने की बड़ी चुनौती है। वह देश से बाहर भी अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर उनका अधिक जोर रह सकता है।
चैनलों पर जीत का ऐलान होते ही ओबामा के समर्थक खुशी से झूम उठे। शिकागो में ओबामा के प्रचार अभियान के मुख्यालय के सामने समर्थकों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा। शिकागो ओबामा का गृहनगर है। पूरे अमेरिका में ओबामा समर्थक भारी जश्न मना रहे हैं। शिकागो से लेकर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर तक लोग खुशी में झूमते नजर आए।
रिपब्लिकन रोमनी ने हार को स्वीकार करते हुए भविष्य के लिए ओबामा को शुभकामना दी। रोमनी ने कहा, यह बड़ी चुनौतियों का समय है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राष्ट्रपति ओबामा हमारे देश को नेतृत्व देने में सफल होंगे। उधर, शिकागो में अपने प्रचार अभियान मुख्यालय में खुशी से झूम रहे समर्थकों के समक्ष ओबामा ने वादा किया कि नई नौकरियां पैदा करने, वित्तीय घाटे को कम करने तथा कर क्षेत्र में सुधार करने संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए वह दोनों दलों के नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।
इससे पहले ओबामा ने ट्वीट के जरिए कहा, इसका श्रेय आप लोगों को जाता है। आपका आभार। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ओबामा दूसरे डेमोक्रेट राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने दूसरा कार्यकाल हासिल किया है। इससे पहले डेमोक्रेट बिल क्लिंटन को लगातार दूसरी बार सफलता मिली थी।
चार साल पहले ‘बदलाव’ का नारा देकर राष्ट्रपति चुने गए ओबामा के समक्ष इस बार बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से निपटने संबंधी कई चुनौतीपूर्ण मुद्दे थे और इन पर जवाब देने में उन्हें खासी मुश्किल भी पेश आई थी।
सर्वेक्षणों में उन्हें मामूली अंतर से आगे बताया गया था, लेकिन सैंडी तूफान के बाद की स्थिति से बेहतर ढंग से निपटने के बाद उनको काफी फायदा मिलता नजर आया।
रोमनी के पक्ष को उम्मीद थी कि आर्थिक संकट के मुद्दे पर ओबामा प्रशासन को घेरने और बेरोजगारी की स्थिति के कारण उन्हें लाभ होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। समाचार चैनलों पर ओबामा को निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद बोस्टन में रोमनी के प्रचार अभियान मुख्यालय में मायूसी छा गई।
रोमनी का दूसरा घर कहे जाने वाले न्यू हैम्पशायर और उप राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार पॉल रयान के गृह राज्य विस्कान्सिन में हार से रिपब्लिकन पक्ष को गहरा आघात पहुंचा है।