ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में हर माह 100 करोड़ का निवेश

वर्तमान में बिहार में औद्योगिक निवेश के लिए सबसे बेहतरीन माहौल है। आधारभूत संरचना और कानून व्यवस्था में सुधार से लगातार निवेश बढ़ रहा है। हर माह प्रदेश में 100 करोड़ रुपये का निवेश इसका प्रमाण है। इससे बेहतर बिहार के लिए निवेश में इजाफा जरूरी है। ऐसे में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए औद्यौगिक प्रोत्साहन नीति के तहत कई तरह की छूट दी जा रही है, जो अन्य राज्यों में नहीं है। ये बातें प्रगति
मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार की उद्योग मंत्री डॉ. रेणू कुमारी कुशवाहा ने कहीं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि कभी पिछड़ा बिहार विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। पिछली सरकारों ने बिहार को इस हद तक निचले स्तर पर पहुंचा दिया था कि उससे उबरने में वक्त लग रहा है। लगातार प्रयास के बाद बिहार में जिस तरह से तरक्की हो रही है उस हिसाब से बिहार को विकसित होने में 25 साल लग जाएंगे। वहीं, प्रदेश लगातार केंद्र सरकार की उपेक्षा का भी शिकार रहा है। ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन वर्मा, उद्योग निदेशक शैलेश ठाकुर, पवेलियन निदेशक रवि भूषण प्रसाद सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।