ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ताईक्वांडो दिवस पर सम्मानित हुए खिलाडी

ताईक्वांडो फेडरेशन ओफ इंडिया के तत्वावधान में भागलपुर जिला ताईक्वान्डो संघ द्वारा मंगलवार को इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया में ताईक्वान्डो दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जहां खिलाडियों द्वारा ताईक्वान्डो पुमशे, बोर्ड ब्रेकिंग एवं फाईट्स का प्रदर्शन किया गया। वहीं राज्य स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडियों को सम्मानित भी किया गया।
राष्ट्रीय खिलाडी सह मिडिया प्रभारी जेम्स के अनुसार राज्य स्तर पर पदक पाने वाले मनिश्याम कुमार, अनिमेष कुमार, प्रशांत कुमार, नमण राणा को इस मौके पर सम्मानित किया गया। जहां खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव, महासचिव बसंत सिंह, उपाध्यक्ष दिवाक पाण्डे, खेल प्रशिक्षक गुलाम मुस्तफा, इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला ताईक्वान्डो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद एवं संयुक्त सचिव फरमुद अंसारी इत्यादि लोगों की उपस्तिथि रही।