तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन व टू सब्सिडियरी परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस आशय का पत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा मंगलवार को जारी किया गया है। इसकी सूचना सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो को दी गई है। प्रथम पाली की परीक्षा दस बजे से एक बजे के बीच एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक पार्ट वन सब्सिडियरी की उत्तर पुस्तिकाओं का संग्रहण एवं मूल्यांकन केंद्र मारवाड़ी कॉलेज पार्ट टू सब्सिडियरी की उत्तर पुस्तिकाओं का संग्रहण एवं मूल्यांकन केंद्र टीएनबी कॉलेज में बनाया गया है।
6 सितम्बर
प्रथम पाली समाज शास्त्र (बीए) प्रिंसिपल इकोनोमिक्स (बी कॉम), द्वितीय पाली आरबी हिंदी (बीए)
7सितम्बर
प्रथम पाली इतिहास (बीए) व प्राणि विज्ञान (बीआईटी, बीएससी, बीसीए), द्वितीय पाली राजनीति विज्ञान (बीए)
8सितम्बर
प्रथम पाली भूगोल (बीए) रसायन (बीआईटी, बीएससी, बीसीए, वीटेक) द्वितीय पाली भाषा व साहित्य (बीए, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, परशियन, उर्दू, मैथली, बंगला)
10 सितम्बर
प्रथम पाली अर्थशास्त्र (बीए) भौतिकी (बीआईटी, बीए, बीएससी, बीसीए) द्वितीय पाली प्राणि विज्ञान (बीआईटी, बीए, बीएससी, बीसीए) आर इकोनोमिक्स (बीए)
11 सितम्बर
प्रथम पाली मनोविज्ञान (बीए) गणित (बीआईटी, बीए, बीएससी, बीसीए) फिनांसियल एकॉउंटिंग (बीकॉम, बीबीए) द्वितीय पाली समाजशास्त्र (बीए) बीओ (बीआईटी)
12 सितम्बर
प्रथम पाली फिलास्पी (बीए) वनस्पति विज्ञान (बीआईटी, बीएससी, बीसीए, बीसीए) विजनेस ऑर्गनाइजेशन (बीआईटी, बीए, बीबीए, बीकॉम) द्वितीय पाली फिलास्पी (बीए) गणित (बीआईटी, बीए, बीएससी, बीसीए)
13 सितम्बर
प्रथम पाली भाषा व साहित्य (बीए, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, परशियन, उर्दू, मैथली, बंगला)
द्वितीय पाली गृह विज्ञान (बीए, बीएससी) ईडीआई (बीआईटी, बीकॉम)
14 सितम्बर
प्रथम पाली हिंदी (नन हिंदी के लिए) आईआरपीएम (बीए) द्वितीय पाली इतिहास (बीए, बीआईटी)
15 सितम्बर
प्रथम पाली आरबी हिंदी (बीएससी, बायोटेक, बीकॉम) द्वितीय पाली संगीत (बीए) फंक्शनल हिंदी (बीए, बीएससी)
18 सितम्बर
प्रथम पाली आरबी हिंदी (बीए) द्वितीय पाली एआईएच एंड कल्चर (बीए)
19 सितम्बर
प्रथम पाली संगीत (बीए) फंक्शनल हिंदी (बीए, बीएससी) द्वितीय पाली आरबी हिंदी (बीएससी, बायोटेक, बीकॉम, बीबीए)
20 सितम्बर
प्रथम पाली हिंदी (बीए, नन हिंदी) द्वितीय पाली हिंदी (बीएससी, बीकॉम, बीबीए, नन हिंदी)
21 सितम्बर
प्रथम पाली गृह विज्ञान (बीए, बीएससी) द्वितीय पाली भौतिकी (बीसीए, बीएससी, बीआईटी) अर्थशास्त्र (बीए, बीआईटी)
22 सितम्बर
प्रथम पाली आर इकोनोमिक्स (बीए) द्वितीय पाली हिंदी (बीए, नन हिंदी)
24 सितम्बर
प्रथम पाली एआईएच कल्चर (बीए) द्वितीय पाली बिजनेस इनवायरामेंट (बीर्आटी, बीबीए)
आईआरपीएम (बीए)
25 सितम्बर
प्रथम पाली गांधी विचार (बीए) सांख्यिकी (बीआईटी, बीए, बीएससी) द्वितीय पाली भूगोल (बीए) रसायन (बीर्आटी, बीसीए, बीएससी, बायोटेक) मनी एंड बैंकिंग (बीआईटी, बीकॉम)
26 सितम्बर
प्रथम पाली फिश एंड फिसरी एंड पाली द्वितीय पाली फिश एंड फिसरी एंड पाली गांधी विचार (बीए)
27 सितम्बर
प्रथम पाली राजनीति विज्ञान (बीए) द्वितीय पाली फिलास्पी (बीए) वनस्पति विज्ञान (बीआईटी, बीएससी, बीसीए, बायोटेक)