ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तांत्रिक ने काटा मासूम का हाथ


ख‌गडिया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के फरेबा बासा गांव में एक तांत्रिक ने बुधवार की रात मासूम नीतीश कुमार (6वर्ष) का दाहिना हाथ काट दिया। गंभीर रूप से घायल बालक गुरुवार को शौच क्रिया के लिए जा रहे लोगों को सड़क के किनारे तड़पता हुआ मिला। नीतीश को पहले पीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे सहरसा के सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्चा खतरे से बाहर है। इस पूरे प्रकरण में खास बात यह है कि घटना थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर घटी। बच्चे के पिता मनोज साह ने बताया कि उसने बच्चे के मिलते ही बेलदौर थाने को सूचना दी। मगर, थाने से उसे भगा दिया गया। घटना के बाद आरोपी के परिवार के सभी पुरुष सदस्य फरार हो गए हैं। सहरसा जिले के काशनगर ओपी क्षेत्र के मोरा गांव के तांत्रिक विद्यानंद शर्मा का फरेबा में ससुराल है। वो छह माह से ससुराल में रहकर अपने ससुर बिनो शर्मा के पिता सुरेश शर्मा से तांत्रिक विद्या सीख रहा था। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम नीतीश घर से दूध-रोटी खाकर शौच के लिए निकला। घंटों बीतने पर भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से उसे खलिहानों में ढूंढ़ा। रात 10 बजे बच्चे के अगवा होने की आशंका की सूचना पुलिस को दी गई। बाद में बच्चे के बरामद होने की सूचना मिलने पर इंसपेक्टर तारणी प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस की एक अन्य टुकड़ी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मोरा गई है। दूसरी ओर सहरसा में इलाजरत नीतीश ने बताया कि विद्यानंद चॉकलेट देने के बहाने उसे गोद में उठाकर एक बगीचे में ले गया। वहां उसने पहले पूजा की, फिर चाकू निकाल कर हाथ काट लिया। देर रात वह कटे हुए हाथ को लोटे में लेकर उसे अकेला छोड़कर चला गया। इस दौरान वह रोता-चिल्लाता रहा। रोते-रोते ही वहां से चल पड़ा। सड़क के किनारे आकर गिर गया। वहीं बेटे का हाथ कट जाने के बाद नीतीश की मां ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। खगडि़या के एसपी मिठू प्रसाद ने बताया, मामले की जांच जारी है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।