नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना अंतर्गत सोमवार को हत्या का एक और मामला उजागर होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सोमवार करीब 10.30 बजे बिहपुर के वर्मा सेल चौक के समीप बने यात्री शेड में एक 35 वर्षीय युवक की रहस्यमय मौत हो गयी। बिहपुर थाने के अवर निरीक्षक दिलीप प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व युवक को बिहपुर पीएचसी लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से एक मोबाइल मिला, जिससे परिजनों को सूचना दी गयी।
युवक की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी ग्राम निवासी सुभाष झा के पुत्र कमल झा के रुप में हुई है। यात्री शेड के पास मिली मोटरसाइकिल मृतक की बतायी जा रही है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन व पत्नी वन्दना देवी बिहपुर पीएचसी पहुंचे। पत्नी वंदना ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब सात बजे उनके पति घर से 40 हजार रुपये लेकर गांव के ही मुकेश झा के साथ कहीं गये थे। उन्होंने एक-डेढ घंटे में घर लौटने की बात कही थी।
जब पुलिस ने मुकेश के मोबाइल पर कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। मृतक कमल झा नवगछिया में एक दुकान में काम करता था और मुकेश नवगछिया बस स्टेंड में किरानी का काम करता है। सूत्रों के अनुसार मृतक कमल को बिहपुर यात्री शेड में ही कुछ खाने-पीने की चीज में जहर खिलाने के बाद लूटा गया है। जिस समय कमल मोटर साइकिल से यात्री शेड पहुंचा था, उस समय उसके साथ एक और आदमी था। जो घटना के बाद तुरंत फरार हो गया। पुलिस पता कर रही है कि आखिर यात्री शेड तक कमल के साथ कौन आया था। सुबह वह मुकेश के साथ कहां-कहां गया और किस-किस से मिला। घटना के बाद मुकेश ने मोबाइल क्यों बंद कर लिया। पुलिस इन सभी सवालों के जवाब तलाशने में लगी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है ।