मध्याह्न भोजन योजना में घरेलू
रसोई गैस का प्रयोग करने के आरोपी प्रसिद्ध व्यवसायी गोविंद खुरनियां को नवगछिया पुलिस ने अररिया पुलिस के सहयोग से गुरुवार को अररिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते
हुए अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि व्यवसायी के विरुद्ध नवगछिया में थाना कांड संख्या 231/11 दर्ज था। आरोपी को पकड़ने के लिए वहां की पुलिस ने उनसे मदद की अपेक्षा की। इस अपेक्षा पर उन्होंने अपने विशेष दस्ता के सदस्यों को गिरफ्तार करवाने का निर्देश दिया।
वहीं नवगछिया पुलिस ने बताया कि भागलपुर में गोविंद खुरानियां मध्याह्न भोजन तैयार करने के प्रभार में है। किसी ने व्यवसायी के विरुद्ध शिकायत की थी कि केंद्र में व्यवसायिक नहीं बल्कि घरेलू गैस का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने केंद्र में जांच की थी तो वहां छह घरेलू गैस सिलेंडर पाया गया था।