भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के खरीक, गोपालपुर व नवगछिया प्रखंड में सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना में सर्वेक्षण कार्य की प्रगति धीमी है। प्रगणकों की कमी के कारण इन प्रखंडों में अपेक्षित प्रगति नहीं है। जिले में जनगणना का प्रथम चरण का कार्य 15 मई से शुरू हुआ है। इस अवधि में प्रगणकों ने 3.5 लाख आबादी को ही सर्वेक्षण में कवर किया है। जब कि प्रथम चरण में 11 लाख की आबादी को कवर करना है। शुक्रवार को सरकार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति की जानकारी लेंगे। गुरुवार की देर संध्या जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने चार्ज अधिकारियों के साथ जनगणना कार्य की समीक्षा की है।
सामाजिक आर्थिक व जाति जनगणना के नोडल पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि अब प्रगणक प्रखंडों में जनगणना कार्य के लिए बेल्ट्रान ने कंप्यूटर, यूपीएस के साथ नेट सुविधा प्रदान कर दी है। इस सुविधा के साथ प्रगणक भी जुड़े हैं। एक-एक प्रगणक को प्रतिदिन 15 से 20 घर में जाना है। उन्होंने कहा कि अगस्त तक प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा। हालांकि वे और पहले इसे पूरा करने का दवाब बनाए हुए हैं।