ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम भट्टाचार्य का अंतिम संस्कार हुआ बरारी में

नवगछिया स्टेशन से सात दिनों पहले लापता हुए आसाम के युवक प्रीतम भट्टाचार्य की लाश रविवार की सुबह नवगछिया स्टेशन से दस किलोमीटर पूरब रेल ट्रेक पर मिली। नवगछिया पुलिस द्वारा जिसका पोस्टमार्टम मेडिकल टीम द्वारा भागलपुर में कराया गया। इसके बाद प्रीतम की लाश उनके परिजन को सौंप दी गयी। जिसका अंतिम संस्कार भागलपुर में ही गंगा किनारे बरारी घाट में कर दिया गया ।

मौके पर मौजूद द टेलीग्राफ के पत्रकार गौतम सरकार ने बताया कि बिहार बंगाली समिति भागलपुर की देख रेख में बंगाली रिति रिवाज के तहत प्रीतम भट्टाचार्य का अंतिम संस्कार बरारी घाट में करा दिया गया। जिसे मुखाग्नि प्रीतम के चाचा राम मोहन भट्टाचार्य ने दी। मौके पर अन्य परिजन तथा नवगछिया रेल थाना के अलावा अन्य कई पुलिस कर्मी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व राष्ट्रीय सदस्य अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।