ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम की ह्त्या पर सांसद हुए दुखी

भागलपुर के सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को उस समय ज्यादा दुखी हो गए जब उन्हें पता चला कि आसाम के एक होनहार युवक प्रीतम भट्टाचार्य की ह्त्या उनके संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले रेल क्षेत्र में हो गयी। सांसद द्वारा घोषित कराये गए आदर्श स्टेशन नवगछिया से जहां पहले ९ जुलाई को वह लापता हुआ। वहां से लगभग दस किलोमीटर पूरब रेल ट्रेक पर १५ जुलाई की सुबह उसकी लाश मिली। जबकि इसी दिन सुबह कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से नवगछिया उतरते ही सांसद ने प्रीतम भट्टाचार्य के परिजनों को आश्वस्त किया था कि वे इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों से बात कर सार्थक पहल करेंगे। लेकिन इसके कुछ ही घंटों के बाद प्रीतम की लाश मिलने की खबर आ गयी। जिससे सांसद काफी दुखित हो गए। जिन्हों ने भागलपुर में प्रीतम के परिजनों के समीप गहरा दुःख व्यक्त भी किया।