बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने शनिवार को मौलवी एवं फौकानिया का रिजल्ट घोषित कर दिया। मौलवी की परीक्षा में 93.68 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की जिसमें से प्रथम तीन स्थान पर लड़कियां रहीं। वहीं फौकानिया की परीक्षा में 89.62 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने दोनों रिजल्ट मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया। वर्ष 2012 के मौलवी की परीक्षा में कुल 66972 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 62839 सफल रहें। लड़कियों का उत्तीर्णता प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा। मौलवी की परीक्षा में 92.65 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 94.36 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में रुक्सार परवीन टापर रहीं, उसे कुल 85.67 प्रतिशत यानी 1028 अंक हासिल हुआ है। दूसरे रैंक पर दो लड़कियां रहीं। इक्वारा जाफीर एवं सूर्या महफूज को एक समान अंक मिले, दोनों को 85.58 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980