ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैट्रिक की कापियों का पुनर्मूल्यांकन कल से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में सोमवार से मैट्रिक की कापियों का पुनर्मूल्यांकन का कार्य शुरू हो जायेगा। जो 31 जुलाई तक चलेगा। 10 जुलाई तक विद्यार्थियों को अपने स्कूल में आवेदन देना था। प्राचार्यो ने 12 जुलाई को जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन जमा किये। जिला शिक्षा अधिकारी आवेदन को समिति कार्यालय में भेज रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों से पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्र-छात्राओं के आवेदन समिति कार्यालय में आ रहे हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो.राजमणि प्रसाद ने बताया कि मैट्रिक की कापियां के पुनर्मूल्यांकन के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है। पुनर्मूल्यांकन के बाद जल्द से जल्द रिजल्ट देने की व्यवस्था की गयी है।
उधर, पुनर्मूल्यांकन को लेकर विद्यार्थी काफी परेशान हैं। अधिकांश की शिकायत है कि समिति की गलती के कारण अंक कम प्राप्त हुए। अधिकांश छात्रों ने गणित में कम अंक मिलने की शिकायत की है। उन्होंने ठीक से कापियों का पुनर्मूल्यांकन करने पर रिजल्ट में सुधार होने की उम्मीद जतायी। मालूम हो कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 12 लाख 66 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उसमें से कई को गणित में कम अंक आये हैं।