ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम ह्त्या काण्ड : एडीजी रेल नवगछिया में

नवगछिया में हुए प्रीतम भट्टाचार्य ह्त्या काण्ड का जायजा लेने एडीजी रेल पीएन राय शुक्रवार की रात स्वयम नवगछिया पहुँच रहे हैं। जहां वे इस ह्त्या काण्ड का विस्तार से जायजा लेंगे। जिसकी ख़ास जिम्मेवारी नवगछिया के नव नियुक्त एसडीपीओ रामाशंकर राय को सौंपी गयी है। नए निर्देश के तहत अगली करवाई प्रारम्भ भी कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार एडीजी रेल पीएन राय एसपी नवगछिया आनंद कुमार सिंह के साथ एक बैठक भी करेंगेवहीँ एसपी रेल कटिहार डा सुकन पासवान भी सुबह नवगछिया पहुँच कर स्वयं छापामारी में लगे हैं
छापामारी से शाम में लौटने पर रेल एसपी डा० सुकन पासवान से नवगछिया स्टेशन पर गए दैनिक जागरण और प्रभात खबर सहित अन्य पत्रकारों से मिलाने पर परहेज कर लिया। उनके अंगरक्षक ने कहा कि साहब अभी नहीं मिल सकते । साहब की तबियत ठीक नहीं है। कल मिल लीजिएगा।