नवगछिया अनुमंडल के भवानीपुर गाँव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ ३१ पर हुई एक सड़क दुर्घटना में बखरी स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अजीत कुमार सिंह घायल हो गए। जिन्हें नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस सड़क दुर्घटना में अजित सिंह के पैर और माथे में चोट आयी है। जानकारी के अनुसार उनका इलाज भागलपुर के डा० सोमेन चटर्जी के यहाँ चल रहा है। जो बखरी स्टेशन से अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस अपने नवगछिया शहर स्थित आवास आ रहे थे की रास्ते में भवानीपुर गाँव के पास एक तेज रफ़्तार वाहन ने ठोकर दे मारी । जिसमें ये बाल बाल बच गए।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980