भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने जन शिकायत के सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह में करने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया है।
डीएम सोमवार को जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा में कहा कि पीएचईडी ने जहां वैट लगाया है वहां अभी तक झरना नहीं लगा है जिससे कांवरियों को स्नान करने में दिक्कत हो रही है। बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने दावा किया कि 24 घंटे के अंदर झरना लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हर सप्ताह डीसी बिल के लंबित मामलों, कोर्ट केस और जनशिकायत की समीक्षा होगी। भू अर्जन के प्रस्ताव की समीक्षा में अपर समाहर्ता और राजस्व के वरीय उप समाहर्ता को संयुक्त रूप से साप्ताहिक प्रतिवेदन देने को कहा। जन शिकायत के वैसे मामले जो मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के स्तर से प्राप्त होते हैं उसके निष्पादन में गति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता भूहदबंदी मंजर अब्बास, नगर आयुक्त बिहारी दास सहित सभी अधिकारी थे।