नवगछिया शहर स्थित धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल की एक आवश्यक बैठक मारवाड़ी विवाह भवन में रविवार को संपन्न हुई। जिसमें नई कमिटी का गठन हो गया। जिसके तहत सर्व सम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में अनिल केजरीवाल का चयन हुआ। इसके साथ ही विमल चिरानिया एवं गौरी शंकर सर्राफ को उपाध्यक्ष, रुपेश रुंगटा को सचिव, वरुण केजरीवाल और विनीत कुमार चिरानिया को उपसचिव तथा माधव कुमार चिरानिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
नव निर्वाचित सचिव के अनुसार इस बैठक में रवि सर्राफ, सुभाष वर्मा, वेद प्रकाश मावंडिया, रमेश चौधरी, रवि चौधरी, नन्द लाल तिवारी, दिनेश केडिया, राकेश भरतिया, संतोष अग्रवाल, अमित चिरानिया, कमल टिबड़ेवाल, प्रदीप डोकानिया, शिव डोकानिया व् शम्भू रुंगटा भी मौजूद थे।