ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में 3.5 करोड़ रुपये का चरस बरामद

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से रविवार की रात एक सुनसान जगह से 35 पॉकेट में भरा चरस बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। बेतिया के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के अनुसार गनौली गांव में एक सुनसान स्थान से 35 पॉकेटों में रखे चरस को बरामद किया, जिसका कुल वजन करीब 35 किलोग्राम बताया जा रहा है। इंटरनैशनल मार्केट में चरस की कीमत में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, बरामद चरस नेपाल से लाया गया होगा जिसे अन्य क्षेत्रों में ले जाने की योजना रही होगी। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।