ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दादागिरी से तंग दुकानदारों ने दारोगाओं को पीटा

सुल्तानगंज (भागलपुर) में श्रावणी मेले के दौरान अवैध वसूली व मारपीट से क्षुब्ध जहाज घाट एवं नई सीढ़ी घाट के दुकानदारों ने गुरुवार को दो दारोगाओं की जमकर पिटाई कर दी। इतने पर दुकानदारों का गुस्सा नहीं थमा। उन्होंने बत्ती गुल कर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ सुनील कुमार के समझाने पर भी दुकानदार दुकान खोलने को राजी नहीं हुए। यद्यपि एक दारोगा का कहना है कि यहां के दुकानदार कांवरियों को पकड़ कर जबरन अपनी दुकानों में ले जाते हैं। इससे मना करने वे गोलबंद हो गए और घटना को अंजाम दिया।
इस बाबत दुकानदारों ने बताया कि दोनों दारोगा रविवार से ही दुकानदारों से पैसे मांग रहे थे। जब दुकानदारों ने इसकी अनसुनी कर दी तो दोनों ने रविवार को ही दुकानदारों शंकर शाह, बरुण शाह, गुलाबी शाह, विभूति यादव के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। दारोगाओं ने अरविंद आश्रम के प्रबंधक रामानंद यादव के साथ भी गाली-गलौज की थी। गुरुवार को दोनों ने दुकानदार मिथिलेश यादव के कर्मचारी के साथ काली स्थान चौक पर मारपीट की। इस पर दुकानदार उत्तेजित हो गए और मौका पाकर दोनों की पिटाई कर दी। मारपीट में जख्मी दारोगा हेमंत कुमार को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा गया। जबकि दूसरे दारोगा नीलेश कुमार का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। नीलेश ने बताया कि दुकानदारों के कर्मचारी कांवरियों को जबरन पकड़कर अपनी दुकानों में ले जाते थे। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो गोलबंद होकर दुकानदारों ने उन पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को समझाया, पर दुकानदारों ने उनकी एक न सुनी। दुकानदारों का कहना है कि जब तक थानाध्यक्ष सहित दोनों दारोगाओं को यहां से हटाया नहीं जाएगा तब तक उनकी दुकानें नहीं खुलेंगी। दुकानें बंद होने की वजह से कांवरियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।