भागलपुर एसएसपी केएस अनुपम के निर्देशन में पुलिस ने गुरुवार रात आनंद चिकित्सालय रोड स्थित एक होटल में छापेमारी कर एक युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती नेपाल की रहने वाली है। उसे देह व्यापार के लिए भागलपुर लाया गया था। पुलिस ने होटल के एक कमरे में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा है। छापेमारी दल में एसएसपी केएस अनुपम स्वयं भी। सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, डीएसपी शीला इरानी भी छापेमारी में शामिल थीं। युवक-युवती से देर रात तक कोतवाली थाने में पूछताछ की गई। नेपाली युवती को यहां दूसरे काम के लिए बुलाया गया था। लेकिन उससे देह व्यापार कराया गया। गिरफ्तार युवक मो. मेराज चंपानगर नाथनगर का रहने वाला है। सिटी डीएसपी ने बताया कि होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। शहर में लंबे समय से देह व्यापार की बात चर्चा में थी। लेकिन पहली बार इसका पर्दाफाश हुआ है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980